बंधुवर ,
नमस्कार ।
भरगु भवन ,(धर्मशाला ) एवं मंदिर जिसे आप लहलहाता हुआ देख रहे हो , यह आपके द्वारा
किया हुआ सहयोग ,का भृगु स्तम्भ है , जिसे हमारी भावी पीढ़ी पूर्वजो की धरोहर के रूप में देखेगे। पूरा समाज गौरान्वित है : अखिल भारतीय भृगुवंशी ब्राह्मण महासभा , दिल्ली के तत्वाधान में यह कार्य
सम्पूर्ण हुआ।
आज इस शुभ अवसर पर सभी भरगुवंशियो एवं महासभा के पदाधिकारियों से निवेदन करना चाहुगा की हमारा पहला कदम भवन निर्माण का पूर्ण हुआ , अब हमे , दिल्ली में कुछ सामाजिक कार्य करने की आवश्यकता है , जो हमारा महासभा का कर्तव्य भी है ,तथा उसके सविधान में भी है। अभी तक तो यह कह कर हम लोग , महासभा के लोग पीछा छुड़ा लेते थे की मंदिर निर्माण को पूरा होने दो , बीच में टांग न अड़ाओ , अर्थात रोड़ा मत बनो , अब संस्था , महासभा के पास कोई भी बहाना नही होगा , नही ही चलेगा ।
अत अब हमे एक जुट होकर शोशल कार्य ( सामाजिक कार्यो) की और धयान देने होगा.
१. सबसे पहले सामाजिक कार्यो में जरूरत है की यहाँ पर एक युवक -युवती परिचय सम्मेलन हो ।
२. दूसरा सामाजिक कार्य यहां पर सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे , राजस्थान , मध्य प्रदेश में होते है
किये जाये.
३. मेरे पास एक और सुझाव भी आया है , कुछ सहयोग देने का भी वादा किया है , वो है की * हरिद्वार में
समाज का एक मंदिर बनाया जाया।
बंधुवर , उपरोक्त तीनो सुझाव आपके सामने रख दिए , गए है , सभी प्रकार की सिथति आपके सामने
है , फैशला आपने करना है , करना चाहिए की पहले इन तीन कार्यो में किसको परेफरेंस देकर (प्रायोरिटी)
बना कर किया जाये ।
आप सभी इस विषय पर अपना मत देवे , ताकि उसी के अनुसार , प्लानिंग बनाकर
महासभा के पदाधिकारी गण उस पर विचार विमर्श करेंगे और कार्य को आगे बढ़ाते हुए फाइनल प्रपोजल
आपके सामने रखेंगे ।
( बी.एस. शर्मा )
दिल्ली
९८१०७१००३४
संस्थापक सदस्य , एक्स प्रेजिडेंट
अखिल भारतीय भरगुवांशी ,ब्राह्मण , महासभा ,
दिल्ली
नमस्कार ।
भरगु भवन ,(धर्मशाला ) एवं मंदिर जिसे आप लहलहाता हुआ देख रहे हो , यह आपके द्वारा
किया हुआ सहयोग ,का भृगु स्तम्भ है , जिसे हमारी भावी पीढ़ी पूर्वजो की धरोहर के रूप में देखेगे। पूरा समाज गौरान्वित है : अखिल भारतीय भृगुवंशी ब्राह्मण महासभा , दिल्ली के तत्वाधान में यह कार्य
सम्पूर्ण हुआ।
आज इस शुभ अवसर पर सभी भरगुवंशियो एवं महासभा के पदाधिकारियों से निवेदन करना चाहुगा की हमारा पहला कदम भवन निर्माण का पूर्ण हुआ , अब हमे , दिल्ली में कुछ सामाजिक कार्य करने की आवश्यकता है , जो हमारा महासभा का कर्तव्य भी है ,तथा उसके सविधान में भी है। अभी तक तो यह कह कर हम लोग , महासभा के लोग पीछा छुड़ा लेते थे की मंदिर निर्माण को पूरा होने दो , बीच में टांग न अड़ाओ , अर्थात रोड़ा मत बनो , अब संस्था , महासभा के पास कोई भी बहाना नही होगा , नही ही चलेगा ।
अत अब हमे एक जुट होकर शोशल कार्य ( सामाजिक कार्यो) की और धयान देने होगा.
१. सबसे पहले सामाजिक कार्यो में जरूरत है की यहाँ पर एक युवक -युवती परिचय सम्मेलन हो ।
२. दूसरा सामाजिक कार्य यहां पर सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे , राजस्थान , मध्य प्रदेश में होते है
किये जाये.
३. मेरे पास एक और सुझाव भी आया है , कुछ सहयोग देने का भी वादा किया है , वो है की * हरिद्वार में
समाज का एक मंदिर बनाया जाया।
बंधुवर , उपरोक्त तीनो सुझाव आपके सामने रख दिए , गए है , सभी प्रकार की सिथति आपके सामने
है , फैशला आपने करना है , करना चाहिए की पहले इन तीन कार्यो में किसको परेफरेंस देकर (प्रायोरिटी)
बना कर किया जाये ।
आप सभी इस विषय पर अपना मत देवे , ताकि उसी के अनुसार , प्लानिंग बनाकर
महासभा के पदाधिकारी गण उस पर विचार विमर्श करेंगे और कार्य को आगे बढ़ाते हुए फाइनल प्रपोजल
आपके सामने रखेंगे ।
( बी.एस. शर्मा )
दिल्ली
९८१०७१००३४
संस्थापक सदस्य , एक्स प्रेजिडेंट
अखिल भारतीय भरगुवांशी ,ब्राह्मण , महासभा ,
दिल्ली
No comments:
Post a Comment