बंधुवर
भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वाले विभिन प्रांतो के भृगुवंशी ब्राह्मण जो की
महर्षि भर्गु जी के वं सज तथा दैत्य गुरु शुक्राचार्य के पड़ -पोत्र छटी पीढ़ी के ( डक -ऋषि )- डक मुनि की संतान जिन्हे ( डामराचार्य ) के नाम से भी जाना जाता है की सन्तान है ,भर्गु वंसज कहे जाने वाले भृगुवंशी (डकवंशीय ) ब्राह्मणो ने ,भिरगुवंशीय इतिहास का नया अध्याय लिख डाला , जो २१स्वि सदी का
भृगु -स्तम्भ के रूप में एक अदभुत उदाहरण भविष्य में देखा जायेगा ; क्योंकि दिल्ली में भिरगुवंशिये ब्राह्मणो के लिए सूरज की प्रथम किरण के रूप में देखा जाना चाहिए , । यह माना जाता है की इस jati के लोगो ने मिलकर अपने प्रयासों से १०-११ जेमिनी पार्क नंगली सकरावती (नजफगढ़) दिल्ली में एक ३०० वर्ग गज का प्लाट १९९३ में ख़रीदा था , जिस पर आज भृगु भवन। धर्मशाला एवं मंदिर बनकर तैयार है । जिसमे राम दरबार ,शिव लिंग , दुर्गा की प्रतिमाओं के अतिरिक्त शनि देव जी ,व् हनुमान जी की विराजमान प्रतिमाये भी श्रद्धालुओं की मन की मुरादें पूरी करती है ऐसा लोगो का विश्वास है ,श्रद्धा है जिसका स्थापना दिवस २०-२१ दिसम्बर को हर साल अखिल भारतीय भृगुवंशी ब्राह्मण महासभा ,दिल्ली ,१०-११ जेमिनी पार्क ,नगली सकरावती (नजफगढ़ ) के तत्वाधान में मनाया जाता है । महासभा के वर्तमान प्रधान श्री राधा कृष्ण ,महामंत्री श्री अशोक कुमार शर्मा एवं कैशियर श्री पवन कुमार शर्मा है । ।
बताया जाता है की भर्गु भवन एवं धर्मशाला का फर्श व् धर्मशाला में स्टेज का निर्माण श्री (D.R.Sharma)
vani vihar, Utrtam nagar के द्वारा अपनी नेक कमाई से कराया गया है । इसके अतिरिक्त भरगु भवन एवं धर्मशाला के निर्माण कार्य में भृगुवंशी ब्राह्मणो ने खुले दिल से दान दिया है और आगे भी देने के लिए वचनबद्ध है । सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त करता हूँ ।
आप सभी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आमंत्रित है , ।
संस्थापक सदस्य
१.Shri B.S.Sharma 2. Shri B.L.Sharma.
3. Shri V.D.Sharma..................4. Shri Chander Mohan Sharma.
5. Shri M.P.Sharma..................6. Shri Ram Babu Sharma.
7.Shri Shiri Parkash Sharma 8. Shri Ram Singh Sharma.
9.Shri Yudhister Sharma 10 .Shri Tej Bahadur Sharma
11 Late shri Puranchand Raj 12.late Shri Siridhar sharma.
Jyotshi.
{ B.S.Sharma )
Sanyojak, Akhil Bhartiya Bhirguvanshiya,
Brahman, Mahasabha, Delhi.
भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वाले विभिन प्रांतो के भृगुवंशी ब्राह्मण जो की
महर्षि भर्गु जी के वं सज तथा दैत्य गुरु शुक्राचार्य के पड़ -पोत्र छटी पीढ़ी के ( डक -ऋषि )- डक मुनि की संतान जिन्हे ( डामराचार्य ) के नाम से भी जाना जाता है की सन्तान है ,भर्गु वंसज कहे जाने वाले भृगुवंशी (डकवंशीय ) ब्राह्मणो ने ,भिरगुवंशीय इतिहास का नया अध्याय लिख डाला , जो २१स्वि सदी का
भृगु -स्तम्भ के रूप में एक अदभुत उदाहरण भविष्य में देखा जायेगा ; क्योंकि दिल्ली में भिरगुवंशिये ब्राह्मणो के लिए सूरज की प्रथम किरण के रूप में देखा जाना चाहिए , । यह माना जाता है की इस jati के लोगो ने मिलकर अपने प्रयासों से १०-११ जेमिनी पार्क नंगली सकरावती (नजफगढ़) दिल्ली में एक ३०० वर्ग गज का प्लाट १९९३ में ख़रीदा था , जिस पर आज भृगु भवन। धर्मशाला एवं मंदिर बनकर तैयार है । जिसमे राम दरबार ,शिव लिंग , दुर्गा की प्रतिमाओं के अतिरिक्त शनि देव जी ,व् हनुमान जी की विराजमान प्रतिमाये भी श्रद्धालुओं की मन की मुरादें पूरी करती है ऐसा लोगो का विश्वास है ,श्रद्धा है जिसका स्थापना दिवस २०-२१ दिसम्बर को हर साल अखिल भारतीय भृगुवंशी ब्राह्मण महासभा ,दिल्ली ,१०-११ जेमिनी पार्क ,नगली सकरावती (नजफगढ़ ) के तत्वाधान में मनाया जाता है । महासभा के वर्तमान प्रधान श्री राधा कृष्ण ,महामंत्री श्री अशोक कुमार शर्मा एवं कैशियर श्री पवन कुमार शर्मा है । ।
बताया जाता है की भर्गु भवन एवं धर्मशाला का फर्श व् धर्मशाला में स्टेज का निर्माण श्री (D.R.Sharma)
vani vihar, Utrtam nagar के द्वारा अपनी नेक कमाई से कराया गया है । इसके अतिरिक्त भरगु भवन एवं धर्मशाला के निर्माण कार्य में भृगुवंशी ब्राह्मणो ने खुले दिल से दान दिया है और आगे भी देने के लिए वचनबद्ध है । सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त करता हूँ ।
आप सभी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आमंत्रित है , ।
संस्थापक सदस्य
१.Shri B.S.Sharma 2. Shri B.L.Sharma.
3. Shri V.D.Sharma..................4. Shri Chander Mohan Sharma.
5. Shri M.P.Sharma..................6. Shri Ram Babu Sharma.
7.Shri Shiri Parkash Sharma 8. Shri Ram Singh Sharma.
9.Shri Yudhister Sharma 10 .Shri Tej Bahadur Sharma
11 Late shri Puranchand Raj 12.late Shri Siridhar sharma.
Jyotshi.
{ B.S.Sharma )
Sanyojak, Akhil Bhartiya Bhirguvanshiya,
Brahman, Mahasabha, Delhi.
No comments:
Post a Comment