भिक्षावृति : बनाम : शनि दान
भरगुवंशी बंधुवर ,:::::::: आजादी के इस ६९ वे वर्ष घाट पर सभी देशवाशियो को बधाई :::::
भाइयो आज हम आज़ादी की ६९वि वर्षगांठ मना रहे है। सभी गरीब अमीर
छोटे बड़े खुश नजर आ रहे है , क्यों न हो इस दिन भारतवाशियों को अंग्रेजो की दासता से छुटकारा
मिला था। बहुत ही निर्णायक दिन था १५ अगस्त , १९४७ , जिस दिन अंग्रेजो को हमारे देश निकाला
गया। आजादी के इन वर्षो में हमारे देश ने काफी उपलब्धिया हासिल की है। जिसमे हमारे देश में
रहने वाले सभी पुरुष , महिलाये , छोटे , बड़े , सभी का अभूतपूर्व योग दान रहा है। यहाँ मैं
उल्लेख करना चाहुगा की हमारे भृगुवंशी समाज ने भी काफी उन्नति हासिल की है। आज
भिरगुवंशिये ब्राह्मणो के बच्चे अपना व्यवसाय की तरफ ज्यादा धयान देते है , नोकरयो में भी
दिलचस्पी बढ़ी है अत: समाज के कुछ लोग अच्छी पोस्टो से सेवा निवृत हो चुके है , कुछ होने
वाले भी होगे। वर्तमान में हम लोग , हमारे समाज के बच्चे ( Education ) लेकर ( A class
officer , Advocates, Engineer , Professor ,Businessman, Education field, etc.etc ) me
अपना नाम लिखाने में सफलता हासिल की है। बहुत ही ख़ुशी है , हमारे कुछ लोगो की
गिनती सम्पन्न परिवारो में की जाती है। कुछ लोग गरीब भी है , जो अपना पुराना (पैतृक)
धंधा कर के अपने परिवार का पालन पोषण करते है, जो उनकी मजबूरी कही जा सकती है
ऐसा हर जगह , हर परिवार में नही है , कुछ गिने चुने ही लोग है. . धीरे धीरे वे लोग भी इस
व्यव्शाय को छोड़ देंगे , यह मै आशा करता हु।
भरगुवंशी भाइयो , सरकार ने भिक्षावृति कानून हर प्रान्त में निशेध
किया हुआ है , परन्तु फिर भी भिक्षावृति हमारे देश में कैंसर का रूप ले रहा है , हमारे समाज के
बहुत कम लोग शनि दान ग्रहण करते है , जबकि हमारे समाज की आड़ लेकर दूसरे वर्ग के
लोग शनि दान ग्रहण करते है। , बहुत सी (NGO) ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
अत: आजादी के इस शुभ अवसर पर हम यह बीड़ा उढ़ाये की अगले वर्ष तक , हमारे समाज
का कोई भी व्यक्ति ( भिक्षा व्रती ) गलियो में चौराहो पर नही करेगा।
( B.S.Sharma ).
Sanyojak, & (Founder Member , Akhil
Bhartiya , Bhirguvanshi, Brahman,
Mhasabha , Delhi .
No comments:
Post a Comment