( भरगुवंशीय डकोत -जोशी ब्राह्मण समाज उत्थान की ओऱ अग्रसर )
बंधुवर ::
आजादी के लगभग ७० साल बाद भी यह महसूस किया जा रहा है की हमारे
समाज का स्तर इतना अच्छा नही रहा , जितनी की हम लोग अपेक्षा रखते है ,यदि दूसरे समाजो की कार्य
एवं उत्थान की और नजर दौड़ाये तो हमारा स्तर निम्न मिलेगा , इसका अर्थ है की हमारे सभी लोग जागरूक
या प्रयत्नशील नही। क्योकि देखा गया है की कुछ प्रांतो के गावों में अभी भी हमारे लोगो की दशा दयनीय है।
यह एक भाग्य विडंबना ही कहा जा सकता है ,या सामाजिक कार्य कर्ताओ का उधर ध्यान नही गया, अभी
केवल शर्ो की और ही ध्यान दिया जा रहा है. .
भाइयो ; हम लोग केवल दम भरने का दावा कर सकते है, करते है ,समाज में
कार्य करने वाले कुछ लोग ही होते है,और वो लोग अपनी ड्यूटी व् कार्य के प्रति प्रयत्नशील है , तभी तो आज
हम लोग यहां विराजमान है। यदि नजर दौड़ाई जाये तो (SBM> CLUB) ने पिछले चंद सालो में अपने कार्यो में (खेल-भावना) को जगाकर समाज में जिस ( Achievement ) को हासिल किया है , वो राजस्थान प्रान्त के लिए एक अनूठा उदाहरण है। अत: ( SBM.Club |) avm उससे जुड़े सहयोगी , संस्थाओ , सभाओ के पदाधिकारी ,सदस्य गण सभी बधाई के पात्र है , इस कार्य से दूसरे प्रांतो की संस्थाओ को भी प्रेरणा मिलती
है , लेनी चाहिए।
बंधुओ , हम लोगो में अखिल भारतीय स्तर पर भी एवं प्रांतीय स्तर पर भी एकजुटता
का अभाव नजर आता है , पद एवं नाम के चक्र में एकजुटता उतनी ही मुस्किल है , जितना की किसी मछली की आँख में तीर मारना ,फिर भी समय के बदलते परिवेश में यह भी जरूरी बनता है की विरोधी सक्रिय रहे ,
बिना विरोधी के काम की रफ़्तार धीमी रहती है , मेरा ऐसा मानना है , इसका मैंने (expriment) bhi करके देखा है. वर्तमान में राजस्थान, दिल्ली , मध्यप्रदेश , ितयादि की संस्थाए समाज उथान के लिए काफी उत्सुक एवं प्रयत्नशील है , इन राज्यों की संस्था ,सभाओ ने कुछ ( achievement ) bhi हासिल किये है जो काबले तारीफ है।
राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में जो सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन होते है, वो
समाज ही से जुड़े हैं इसमें कोई दो राय नही होनी चाहिए, अच्छा कार्य है ,सभी कार्य कर्ता ,सभाए ,संस्थाए
समाज हित में प्रयत्नशील है , सभी लोग बधाई के पात्र है , इसके अतिरिक्त राजस्थान में जिला स्तर
पर सभाए/संस्थाए बनाने का अभियान जो चल रहा है , निसंदेह काबले तारीफ है , जिसे मैं एकजुटता के
रूप में देखता हु , काफी अच्छा प्रयास है।
मध्प्रदेश से श्री विनोद जी ने महिला सस्क्तिकर्ण के नाम से (whatsup) पर एक
महिला संगठन बनाने का कार्य चालू किया है , बहुत अच्छा विषय चुना है ,क्योकि समाज में महिलाओ को
जागरूक करना नितांत आवशयक है , विनोद जी के कार्य को मूर्त रूप देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए
इसके अतिरिक्त समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संस्थाओ से अपील करना चाहुगा की वो लोग संथाओ\सभाओ में भी महिलाओ की भागीदारी बढाने के लिए आगे आये , और रूढ़िवादी परम्पराओ को खत्म करते
हुए कुछ पद महिलाओ को देकर उनका होसला बढ़ाये , और समाज में एक नई परम्परा को जन्म देने की
हिम्मत दिखाए
अंत में यहाँ कई प्रांतो के लोग ( सक्रिय कार्य कर्ता ) विराजमान है , उन सभी छोटे ,बड़ो से मेरा नम्र निवेदन के साथ सुझाव है की किसी भी प्रान्त में , सभी प्रांतो के लोग मिलकर एक (भरगुवंशी शोध संस्थान ) का गठन कर डाले , जो समाज के विषय पर एवं समाज में चल रही फैली कुर्तियों के बारे में
शोध करे ताकि भरगुवंशी समाज का इतिहास नए पन्नो पर लिखा जा सके।
नोट :-- मैंने समाज के विषय में ( हम क्या थे , कोण थे , पूर्वजो के विषय में ) अपनेकुछ कुछ विचार ,
( Facebook avm Google ) पर डाले है , जिन्हे आप निम्न ( websight ) pr dekh skte hai.। भरगुवंशी
डकोत ब्राह्मण वंशावली नाम से भी आप देख सकते है. . ::::
website .... Bhirguvanshibss.com .........2. Bhirguvanshiblog.com......3. Meri Kavitaye ..
4. B.S.Sharma .......
note ::: समाज के विषय में मैं कुछ (मटेरियल ) लेख लिखने की कोशिश में जुटा हुआ हु
आपके सहयोग की जरूरत है , अत: सभी बुद्धिजीवी वर्ग या (सभी छोटे बड़े ) जो समाज के विषय में कुछ भी
जानते है , ज्ञान रखते है , कृपया मेरे से शेयर करे , ताकि आपके सहयोग से समाज के विषय में कुछ लिख सकू , मेरा प्रयत्न जारी है, आपका सहयोग जरूरी है, मुझे आप जोभी जानते है समाज के विषय में चाहे किवदंतियां ही क्यों न हो मुझे मेरे (Address ) पर भेजने की कृपा करे, शायद आपके द्वारा भेजा हुआ मेरे शोध का
कुछ हिस्सा बन सके।
नमस्कार :::::
( B.S.Sharma )
Delhi.
9810710034
बंधुवर ::
आजादी के लगभग ७० साल बाद भी यह महसूस किया जा रहा है की हमारे
समाज का स्तर इतना अच्छा नही रहा , जितनी की हम लोग अपेक्षा रखते है ,यदि दूसरे समाजो की कार्य
एवं उत्थान की और नजर दौड़ाये तो हमारा स्तर निम्न मिलेगा , इसका अर्थ है की हमारे सभी लोग जागरूक
या प्रयत्नशील नही। क्योकि देखा गया है की कुछ प्रांतो के गावों में अभी भी हमारे लोगो की दशा दयनीय है।
यह एक भाग्य विडंबना ही कहा जा सकता है ,या सामाजिक कार्य कर्ताओ का उधर ध्यान नही गया, अभी
केवल शर्ो की और ही ध्यान दिया जा रहा है. .
भाइयो ; हम लोग केवल दम भरने का दावा कर सकते है, करते है ,समाज में
कार्य करने वाले कुछ लोग ही होते है,और वो लोग अपनी ड्यूटी व् कार्य के प्रति प्रयत्नशील है , तभी तो आज
हम लोग यहां विराजमान है। यदि नजर दौड़ाई जाये तो (SBM> CLUB) ने पिछले चंद सालो में अपने कार्यो में (खेल-भावना) को जगाकर समाज में जिस ( Achievement ) को हासिल किया है , वो राजस्थान प्रान्त के लिए एक अनूठा उदाहरण है। अत: ( SBM.Club |) avm उससे जुड़े सहयोगी , संस्थाओ , सभाओ के पदाधिकारी ,सदस्य गण सभी बधाई के पात्र है , इस कार्य से दूसरे प्रांतो की संस्थाओ को भी प्रेरणा मिलती
है , लेनी चाहिए।
बंधुओ , हम लोगो में अखिल भारतीय स्तर पर भी एवं प्रांतीय स्तर पर भी एकजुटता
का अभाव नजर आता है , पद एवं नाम के चक्र में एकजुटता उतनी ही मुस्किल है , जितना की किसी मछली की आँख में तीर मारना ,फिर भी समय के बदलते परिवेश में यह भी जरूरी बनता है की विरोधी सक्रिय रहे ,
बिना विरोधी के काम की रफ़्तार धीमी रहती है , मेरा ऐसा मानना है , इसका मैंने (expriment) bhi करके देखा है. वर्तमान में राजस्थान, दिल्ली , मध्यप्रदेश , ितयादि की संस्थाए समाज उथान के लिए काफी उत्सुक एवं प्रयत्नशील है , इन राज्यों की संस्था ,सभाओ ने कुछ ( achievement ) bhi हासिल किये है जो काबले तारीफ है।
राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में जो सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन होते है, वो
समाज ही से जुड़े हैं इसमें कोई दो राय नही होनी चाहिए, अच्छा कार्य है ,सभी कार्य कर्ता ,सभाए ,संस्थाए
समाज हित में प्रयत्नशील है , सभी लोग बधाई के पात्र है , इसके अतिरिक्त राजस्थान में जिला स्तर
पर सभाए/संस्थाए बनाने का अभियान जो चल रहा है , निसंदेह काबले तारीफ है , जिसे मैं एकजुटता के
रूप में देखता हु , काफी अच्छा प्रयास है।
मध्प्रदेश से श्री विनोद जी ने महिला सस्क्तिकर्ण के नाम से (whatsup) पर एक
महिला संगठन बनाने का कार्य चालू किया है , बहुत अच्छा विषय चुना है ,क्योकि समाज में महिलाओ को
जागरूक करना नितांत आवशयक है , विनोद जी के कार्य को मूर्त रूप देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए
इसके अतिरिक्त समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संस्थाओ से अपील करना चाहुगा की वो लोग संथाओ\सभाओ में भी महिलाओ की भागीदारी बढाने के लिए आगे आये , और रूढ़िवादी परम्पराओ को खत्म करते
हुए कुछ पद महिलाओ को देकर उनका होसला बढ़ाये , और समाज में एक नई परम्परा को जन्म देने की
हिम्मत दिखाए
अंत में यहाँ कई प्रांतो के लोग ( सक्रिय कार्य कर्ता ) विराजमान है , उन सभी छोटे ,बड़ो से मेरा नम्र निवेदन के साथ सुझाव है की किसी भी प्रान्त में , सभी प्रांतो के लोग मिलकर एक (भरगुवंशी शोध संस्थान ) का गठन कर डाले , जो समाज के विषय पर एवं समाज में चल रही फैली कुर्तियों के बारे में
शोध करे ताकि भरगुवंशी समाज का इतिहास नए पन्नो पर लिखा जा सके।
नोट :-- मैंने समाज के विषय में ( हम क्या थे , कोण थे , पूर्वजो के विषय में ) अपनेकुछ कुछ विचार ,
( Facebook avm Google ) पर डाले है , जिन्हे आप निम्न ( websight ) pr dekh skte hai.। भरगुवंशी
डकोत ब्राह्मण वंशावली नाम से भी आप देख सकते है. . ::::
website .... Bhirguvanshibss.com .........2. Bhirguvanshiblog.com......3. Meri Kavitaye ..
4. B.S.Sharma .......
note ::: समाज के विषय में मैं कुछ (मटेरियल ) लेख लिखने की कोशिश में जुटा हुआ हु
आपके सहयोग की जरूरत है , अत: सभी बुद्धिजीवी वर्ग या (सभी छोटे बड़े ) जो समाज के विषय में कुछ भी
जानते है , ज्ञान रखते है , कृपया मेरे से शेयर करे , ताकि आपके सहयोग से समाज के विषय में कुछ लिख सकू , मेरा प्रयत्न जारी है, आपका सहयोग जरूरी है, मुझे आप जोभी जानते है समाज के विषय में चाहे किवदंतियां ही क्यों न हो मुझे मेरे (Address ) पर भेजने की कृपा करे, शायद आपके द्वारा भेजा हुआ मेरे शोध का
कुछ हिस्सा बन सके।
नमस्कार :::::
( B.S.Sharma )
Delhi.
9810710034
No comments:
Post a Comment