"भरगुवंशी डकोत -ब्राह्मण "
अभी कुछ दिनों से देखा जा रहा है की " wtsup " पर जाती के नाम बदलने पर
काफी चर्चा चल रही है , बहुत अच्छी बात है ,समाज में जाग्रति व् उत्थान का उद्वेग समय समय
पर होना बहुत ही जरूरी है , समय के बदलते परिवेश में होना भी चाहिए।
श्री राजेन्दर जी ने बताया है की हरयाणा में डकोत जाती का नाम " ज्योतिष ब्राह्मण " बनने पर
सहमति बन चुकी है , यह सुनकर बहुत ख़ुशी का अहसास हुआ। जाती का नाम बदलने के विषय
में मैं अपने विचार कुछ समाज के लोगो के सामने व्यक्त करना चाहुंगा। ....... क्या जाती का
नाम बदलने से हमारा समाज आत्मगिलानी जो वर्षो से चली आ रही है "दिमाग " से निकल
पायेगी ? .. . २. क्या उच्च जाती के लोग सभी प्रांतो में हमारे साथ घुल मिल जायेगे ? ३. क्या
अनेक प्रांतो के गांवो में हमारी जाति के लोगो को " शनिस्चरा " डाकोटरा , शनि के नाम से
नहीं पुकारे जायेगे ? यदि ऐसा नही होता है , तो सोने पर सुहागा , नही तो मै समझता हु की
लोगो में मानसिकता के अभाव में कमी है , यह तो मानना ही पड़ेगा की शहरो और गावो में कई
प्रांतो में अब पहले की तरह से रूखापन देखने को नही मिलता।
२- - कई प्रांतो में तो अभी भी डाकोत को ज्योतिष या ज्योत्षी कहा जाता है , OBC (caste
Notification ) देख सकते है , मेरे पास ( available ) है . वैसे भिन्न भिन्न प्रांतो में जाति को
तरह तरह के नामों से भी जाना जाता है। मेरे विचार से हमे सभी प्रांतो के लोगो को मिलकर ,एक
साथ लेकर सामूहिक चर्चा करके एक ( Uniform Policy ) बनाने पर विचार करना होगा , उन
विचारो में यह भी निर्णय लेना होगा , मुख्य प्रश्न यह है की , जब हमारा समाज ( महर्षि भर्गु ऋषि )
की संतान है तो हमे ( Degrade Brahmn ) क्यों कहा जाता है। वैसे इस प्रकार के सामूहिक मसले
सामूहिक चर्चाये करके फ़ाइनल किये जाये तो बेहतर परिणाम मिल सकता है , क्योकि ऐसे
मसले सभी प्रांतो से लिंक होते है. .......
३ ::::: यदि पूर्णत: इस पर देखा जाये तो भारतवर्ष में वर्तमान में लगभग 15o किस्म के ब्राह्मणो
की लिस्ट एवं १७३९५ सरनेम की लिस्ट ( available ) संग्रहित है।
(B.S.Sharma )
(B.S.Sharma )
Delhi.
No comments:
Post a Comment